Joke 1:
पूजा के समय पत्नी ने पति से
पूछा सुनो जी आपको आरती
याद है न
पति: हाँ.. वो पतली सी
काली आँखों वाली सुन्दर सी
वही न ?
फिर पहले पति की पूजा हुई
सत्यनारायणं भगवान
बाद में पूजे गए
Joke 2:
पत्नी: आय लव यू,
तुम्हारे प्यार में मर
जाऊंगी, मिट जाऊंगी
ज़हर पी लूगी, फना हो
जाऊंगी..
पति : देख लो जैसा
तुमको ठीक लगे…!
Joke 3:
पति की कब्र पर पत्नी रोते हुए बोली :
बेटा “लेपटॉप’
माँग रहा है मैं क्या करूं ??
बेटी “मोबाइल”
की फरमाइश कर रही है
कहाँ से लाऊँ ??
खुद मेरे पास कपड़े नहीं है।
क्या करूं ??
कब्र से घुटी घुटी सी आवाज़ आई :
मर गया हूँ “दुबई नहीं गया हूँ ।।।
Joke 4:
पति बाल कटवाकर घर लौटा
तो पत्नी से बोला
देखो मैं तुमसे दस साल छोटा
लगता हूँ या नही
हाजिर जवाबी पत्नी बोली:
मुडन करवा लेते
ऐसा लगता
अभी अभी पैदा हुए हो
Joke 5:
टीचर – एक महान वैज्ञानिक का
नाम बताओं ?
छात्र – आलिया भट्ट
टीचर – ने डंडा निकला..
इतने दिन में यही सीखा है…
दूसरा छात्र – महोदया ये तोतला है,
ये बोल रहा है – “आर्यभट्ट
You may also like
15 अगस्त को लालकिले पर ध्वजारोहण की साक्षी बनेंगी यूपी की 14 लखपति दीदियां
अगर हम कड़ी मेहनत करते रहें, तो टेस्ट क्रिकेट पर राज कर सकते हैं: गौतम गंभीर
6 अगस्त के ही दिन भारत ने रचा था इतिहास, पहली टेस्ट ट्यूब बेबी का हुआ था जन्म
एनसीडी स्क्रीनिंग अभियान: 5 करोड़ से अधिक लोग हाइपरटेंशन और 3 करोड़ से ज्यादा डायबिटीज से ग्रसित
Trump New Tariff Threat: 24 घंटे में भारत के खिलाफ अमेरिका का बड़ा ऐक्शन, ट्रंप ने रूसी तेल पर दी अब ये धमकी